कपिल मिश्रा का ट्वीट- खुद को बचाने के लिए जैन काे हटा सकते है केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा के आरोप जारी है। उन्होंने केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अगले 2-3 दिन में नए खुलासे करने का दावा किया है। गुरुवार की शाम मिश्रा ने एक खबर को ट्वीट कर दावा किया कि ईडी या सीबीआई सत्येंद्र जैन को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है, लिहाजा केजरीवाल जैन से जल्द ही पल्ला झाड़ सकते हैं। इसके बाद मिश्रा ने लिखा, 'सत्येंद्र जैन के घोटाले खुल चुके हैं। अरविंद केजरीवाल खुद को बचाने का बहाना ढूंढ रहे हैं। सत्येंद्र जैन का हटना तय।'
 


'ईमानदारी का सर्टिफिकेट EXPIRED' 
शुक्रवार की सुबह मिश्रा के ट्वीट में दावा किया गया कि केजरीवाल को बचाने के लिए उन्हें सत्येंद्र जैन से नाराज दिखाया जाएगा। लेकिन हकीकत में दोनों नेता सभी अपराधों में बराबर के हिस्सेदार हैं। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल को सत्येंद्र जैन के हर घोटाले की ना सिर्फ जानकारी थी, बल्कि वो उनमें सहभागी भी थे। उन्होंने पूछा कि क्या 'ईमानदारी का सर्टिफिकेट Expired?'
 


मिश्रा ने लिखा, ' सत्येंद्र के हटने पर AK को हटना ही पड़ेगा। ये नौटंकी इस बार नहीं चलेगी।' मिश्रा ने दावा किया कि वो अगले 2-3 दिनों में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 बड़े घोटालों का पर्दाफाश करने वाले हैं। सभी घोटालों में केजरीवाल सीधे तौर पर शरीक रहे हैं। वो इन घोटालों के सिलसिले में एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News