कन्हैया ने गांधी और भगत सिंह से की खुद की तुलना

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2016 - 07:57 PM (IST)

नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपनी तुलना महात्मा गांधी और भगत सिंह से की है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैया ने एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाते हुए जेएनयू के वीसी के उस बयान का विरोध किया है जिसमें उन्होंने कैंपस में जारी भूख हड़ताल को गैरकानूनी कहा था।

कन्हैया ने ट्वीट करके कहा, जेएनयू के वीसी कह रहे हैं कि भूख हड़ताल गैरकानूनी है। इसका मतलब ये हुआ कि गांधी और भगत सिंह भी गैरकानूनी थे? दरअसल, कन्हैया और उनके साथी 9 फरवरी को हुई घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जुर्माना लगाए जाने और कुछ छात्रों को सस्पेंड किए जाने के विरोध में कैंपस में ही भूख हड़ताल कर रहे हैं।

इस भूख हड़ताल पर जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार ने लिखित अपील जारी करते हुए कहा था कि वह छात्रों के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। भूख हड़ताल गैरकानूनी गतिविधि है और विरोध जताने का नुकसानदायक तरीका है। इसलिए वे छात्रों से अपील करते है कि वे भूख हड़ताल खत्म कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News