PM मोदी से कल मुलाकात करेंगे जस्टिन ट्रूडो, हैदराबाद हाऊस में होगी द्विपक्षीय बैठक

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की द्विपक्षीय शिखर बैठक कल यहां हैदराबाद हाऊस में होगी। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कनाडाई पीएम का यह पहला दौरा है, इससे पहले साल 2012 में कनाडा के पीएम ने भारत का दौरा किया था। वहीं आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड के साथ व्यापार एवं निवेश, सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा, ऊर्जा, लोगों के बीच संपर्क सहित विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर बातचीत की।

दोनों देशों के बीच आज यहां मंत्रिस्तरीय रणनीतिक संवाद बैठक हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार दोनों बहुलतावादी लोकतांत्रिक देशों के बीच वर्तमान रणनीतिक साझेदारी में दोनों देश एक-दूसरे की पूरक क्षमताओं का लाभ उठाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों ने कारोबार एवं निवेश, सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा, ऊर्जा, लोगों के बीच संपर्क मकाबूत करने और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News