ट्रूडो की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 10:23 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक होगी जिसमें परस्पर सहयोग के कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। मोदी ने इस बैठक से पहले गुरुवार को ट्वीट किया कि वह कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
 

उन्होंने कहा है कि वह ट्रूडो के बच्चों से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ट्रूडो परिवार की भारत यात्रा सुखद रहेगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ अपनी 2015 की कनाडा यात्रा के दौरान ट्रूडो और उनकी बेटी के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की है। ट्रूडो पिछले शनिवार को सप्ताह भर की भारत यात्रा पर आए थे और वह अब तक मुंबई , आगरा , अहमदाबाद , अमृतसर गए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News