जज विवाद: न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने नाराज जजों से की मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने आज उन चार वरिष्ठ न्यायाधीशों से मुलाकात करके विवाद समाप्त करने की कोशिश की, जिन्होंने गत शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके शीर्ष अदालत की कथित प्रशासनिक खामियों की ओर इशारा किया था। सूत्रों के अनुसार मुख्य न्यायाधीश ने न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाने वाले चारों न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जस्टिस चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ के साथ करीब आधे घंटे तक बैठक की, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि यह विवाद सुलझ पाया या नहीं। 

विवाद को सुलझाने की कोशिशें जारी 
बैठक में न्यायमूर्ति ए के. सीकरी, न्यायमूर्ति एन. वी. रमन्ना, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश के बाद के वरिष्ठतम चार न्यायाधीशों ने 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन करके सीजेआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शीर्ष अदालत का प्रशासन ठीक ढंग से नहीं चल रहा है। ‘जज विवाद’ को सुलझाने की कोशिशें कई दिनों से लगातार जारी हैं। एटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल से लेकर भारतीय विधिज्ञ परिषद, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे तक इस आंतरिक कलह को सुलझाने की कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन कुछ खास परिणाम सामने नहीं आये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News