तेजप्रताप ने कहा- बिहार में होना चाहिए LP मूवमेंट, जदयू ने कसा करारा तंज

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 04:26 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का कहना है कि पिता को न्याय दिलाने के लिए वह बिहार में आंदोलन की शुरुआत करेंगे। उनका कहना है कि जिस तरह राज्य में JP(जयप्रकाश) मूवमेंट शुरु हुआ था उसी तरह अब राज्य में LP (लालू प्रसाद) मूवमेंट की आवश्यकता है। 

तेजप्रताप यादव के इस बयान पर निशाना साधते हुए जदयू ने कहा कि JP(जयप्रकाश) मूवमेंट का उद्देश्य देश के विकास और लोकतंत्र को बचाना था। इसके विपरीत LP(लालू प्रसाद) मूवमेंट का एकमात्र मकसद भ्रष्टाचार में लिप्त लालू को बचाना है।

जदयू प्रवक्ता ने साधा निशाना 
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद के नेताओं और विधायकों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए। उनको यह मानना होगा कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गए हैं। उन्होंने कहा कि लालू हमेशा से अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते आए हैं। लालू के जेल जाने के बाद पार्टी में टूट पड़ सकती है। बहुत से विधायक पार्टी का साथ छोड़ना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News