नीतीश किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे समझौता: JDU

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है। एक ओर लालू ने एलान कर दिया है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे उन्हे जनता ने जिताया है। इसके जवाब में जदयू ने भी कहा कि जनता सत्ता देती है तो सत्ता से उतारकर बाहर का रास्ता भी दिखा देती है। इन सब मामलों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव न बंद कमरे में बात की लेकिन अभी तक तेजस्वी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जनता दल यूनाइटेड ने स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार और पार्टी किसी भी कीमत पर अपने मूल्यों से समझौता नहीं करेगी।

तेजस्वी को साबित करनी होगी बेगुनाही
पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि बेनामी संपत्ति का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से कहा कि नीतीश और तेजस्वी के बीच की बातचीत के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में मुद्दा खत्म होने की तो बात ही नहीं आती है। उन्होंने कहा कि राजद संख्या के आधार पर महागठबंधन में बब्बर शेर हो सकता है लेकिन हम नैतिक मूल्यों के बब्बर शेर हैं। जदयू आरजेडी से लगातार तेजस्वी पर लगाए गए आरोपों पर सफाई मांग रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News