जदयू के बागी नेता राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 07:46 PM (IST)

नई दिल्ली: शरद यादव के नेतृत्व में जदयू के बागी नेता राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाएंगे और खुद को असली जदयू के तौर पर चुनाव आयोग का रुख करेंगे। इससे कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाले जदयू के धड़े ने पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई थी जिसमें पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए थे, लेकिन तीन सांसद मौजूद नहीं थे।

इस बैठक में राजग में शामिल होने के नीतीश के फैसले का अनुमोदन किया गया था। शरद यादव के सहयोगी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि हम राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाएंगे। कई नेता और राज्य इकाइयां हमारे साथ हैं। हम असली जदयू के तौर पर चुनाव आयोग का रुख करेंगे। श्रीवास्तव ने नीतीश के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा जिसमें नीतीश ने कहा था कि 2004 के लोकसभा चुनाव में शरद यादव के हारने के बाद उनको राज्यसभा भेजने के लिए उन्होंने तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष जॉर्ज फर्नांडीस को दो घंटे तक मनाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News