गोरखपुर में बच्चों की मौत पर बोले जेतली- ऐसी घटना शर्मनाक

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 05:34 PM (IST)

मुंबई: केन्द्रीय वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेतली ने नए भारत में गोरखपुर जैसे हादसे को शर्मनाक  करार दिया है। जेटली ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नए भारत संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर का हादसा शर्मनाक है। उन्होंने नए भारत के बुनियादी ढांचे का उल्लेख करते हुए कहा कि गोरखपुर जैसी शर्मनाक घटना नहीं होनी चाहिये। उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इसके बाद और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की आतंकवादियों को कथित रूप से फंडिंग करने वालों की धर पकड़ के बाद अलगाववादियों के समक्ष विदेशों से धन पोषण का आकाल हो गया है। धन की तंगी के चलते घाटी में अलगाववादियों की गतिविधियों में भी कमी आई है। 

अलगाववादियों को मिलने वाले धन पर लगी नकेल 
गौरतलब है कि एनआईए ने पिछले महीने 24 जुलाई को घाटी से छह और दिल्ली से एक व्यक्ति को पकड़ा था जो कथित रूप से अलगाववादियों को वित्त पोषण करते थे। वीरवार को अलगाववादियों को धन मुहैया कराने के मामले में घाटी के एक बड़े कारोबारी जहूर वटाली को भी पकड़ा गया है। जेतली ने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी और एनआईए की अलगाववादियों के खिलाफ हाल की गतिविधियों से पत्थरबाजों की संख्या नगण्य रह गई है। कुछ समय तक पहले यह होता था कि आतंकवादियों के छिपे होने पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई अथवा किसी आतंकवादी के मरने पर हजारों की संख्या में पत्थरबाज इकट्ठा होकर रूकावटे डालते थे किन्तु अब यह स्थिति एकदम बदल गई है और मुश्किल से 25-50 लोग ही एकत्रित हो पाते हैं। इसकी मुख्य वजह अलगाववादियों को मिलने वाले धन पर नकेल लगना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News