भड़के जेतली, कहा- अय्यर का बयान कांग्रेस की सोची समझी रणनीति

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 07:36 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ कहे जाने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी रणनीति है और जब लोग इससे आहत होते हैं तो वे माफी मांग लेते हैं। जेतली ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल करना और गलत सूचनाएं फैलाना कांग्रेस की रणनीति है। उन्होंने कहा कि यह केवल खराब भाषा का नहीं अपितु कांग्रेस की मानसिकता का मामला है जो कहती है कि सिर्फ एक परिवार ही देश पर राज कर सकता है। कोई पिछड़े तबके से प्रधानमंत्री बन जाता है तो वे उसे ‘चायवाला’ और ‘नीच’ कहते हैं ।  

अय्यर ने मांगी माफी 
मोदी पर अय्यर की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अय्यर से माफी मांगने के लिए कहा। गुजरात विधानसभा के पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले आये कांग्रेस नेता के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सूरत की चुनाव रैली में इसे गुजरात का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यह मुगल मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है। वहीं अय्यर ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि वह हिंदी भाषी नहीं है और उनके कहने का वह मतलब नहीं है जो पीएम बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अंग्रेजी का ‘लो’ शब्द का मन में तर्जुमा किया ‘नीच’। मेरे कहने का तात्पर्य नीची जाति में पैदा होने (लो बोर्न)) से नहीं था। यदि नीच शब्द का यह अर्थ भी हो सकता है तो मैं माफी मांगता हूं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News