बिहार उपचुनावः कल होगी मतगणना, आयोग ने तैयारियां की पूरी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 05:43 PM (IST)

जहानाबाद(मुकेश कुमार): बिहार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, एसएस कॉलेज जहानाबाद को मतगणना केंद्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने के बाद बताया कि स्वच्छ स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 14 टेबलों पर मतगणना करवाई जाएगी जो कुल 26 राउंड तक चलेगी। 

बता दें कि बिहार में अररिया से लोकसभा और जहानाबाद व भभुआ से विधानसभा उपचुनाव करवाए गए हैं। इन उपचुनावों में कुल 38 उम्मीदवारों ने भाग लिया। उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News