भागलपुर में जदयू सांसद के घर पर बम विस्फोट, चार घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 09:47 PM (IST)

भागलपुर: बिहार से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के भागलपुर जिले के इशाकचक मस्जिद मुहल्ला स्थित घर पर रविवार को अपराधियों ने बम विस्फोट किया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि सांसद के इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक मस्जिद मुहल्ला स्थित घर के निकट अपराधियों ने बम विस्फोट किया।

विस्फोट की इस घटना में सांसद के पति के बड़े भाई समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कुमार ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांसद के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर छानबीन करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमा को सील करने के साथ ही आने और जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग से एक विशेष टीम का गठन किया गया है। घटना के समय सांसद घर पर मौजूद नहीं थी। हालांकि सांसद इन दिनों भागलपुर के दौरे पर हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News