इस तरह लॉन्च हुए 31 सेटेलाइट, ISRO ने जारी किया Video

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 08:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय आतंरिक्ष एजेंसी (ISRO )  ने राकेट पर लगे कैमरों द्वारा लिए गए विजन को जारी किया है। जिसे गत दिवस आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा गया था। ये चित्र उस समय लिए गए जब PSLV-C40 यानी ‘पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल’ ने 27,000 किलोमिटर यात्रा की थी और सफलतापूर्वक उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ दिए। 

 


ऐसा घटनाक्रम पिछले साल अगस्त में छोड़े गए उपग्रह के दौरान नहीं हुआ था। Cartosat 2 सबसे भारी उपग्रह को लेकर उड़ा था। उसने सबसे पहले निगरानी करने वाले उपग्रह को अंतरिक्ष में छोड़ा जिसका वजन 710 किलोग्राम है। इससे भारत को निगरानी करने में मदद मिलेगी और साथ ही पड़ोसी देशों पर भी नजर रखी जाएगी। जब राकेट भारतीय महासागर के ऊपर से गुजरा था तो विदेशों में छोटे उपग्रह को एक के बाद एक अंतरिक्ष में छोड़ा गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News