आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, मोदी लखनऊ में लगाएंगे आसन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 03:28 AM (IST)

नई दिल्ली: तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से लेकर न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क तक पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। इसका आयोजन लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 55,000 लोगों के साथ योग के विभिन्न आसन करेंगे।

इसके साथ ही मिशनों के समन्वय के साथ पेरिस में एफिल टावर, लंदन के ट्रैफल्गर सयर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क जैसे प्रमुख स्थलों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश भर में करीब 5,000 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 150 देशों में भारतीय मिशनों में भी इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए है, जहां कमांडो के साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हालांकि आतंकवादी हमले को लेकर मंगलवार सुबह अलर्ट जारी कर दिया गया था। जानकारी अनुसार पुलिस को खुफिया विभाग द्वारा 'योग दिवस' पर आतंकवादी हमले की साजिश की जानकारी मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News