शांति के लिए भारत-पाक को आगे आना होगा : फारूक अब्दुल्ला

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 11:28 PM (IST)

श्रीनगर: डा फारूक अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान दोनों से शांति बहाली हेतु आगे कदम बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने पुंछ में एलओसी पर गोलीबारी के बाद पैदा हुए हालातों पर भी चिंता व्यक्त की ।  नैकां के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों देशों को अमन की तरफ कदम बढ़ाना होगा। यह आवश्यक है। अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव के लिए डा फारूक अब्दुल्ला का नाम कांगे्रस आौर नैकां के गठजोड़ की तरफ से घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि अमन के लिए आवश्यक है कि दोनों देशों की सरकारें माहौल तैयार करें और इसके लिए जनता और मीडिया को भी स्पोर्ट करना होगा। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के पास और कोई रास्ता नहीं है। शांति बातचीत से ही संभव है। डा अब्दुल्ला ने कहा कि यह बात अब सर्वविदित है कि जममू कश्मीर की समस्या राजनीतिक है। इसे आर्थिक दृष्टि से हल नहीं किया जा सकता है। जो रास्ता भटक गए हैं उन्हें वापिस लाना होगा। चेतावनियां और धमकियां उन्हें और विमुख करेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News