कुर्सी के लिए इंदिरा ने लगाई थी एमरजैंसी : जेतली

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 08:06 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने 42 साल पहले देश में आपातकाल लागू करने को लोकतांत्रिक संस्थानों पर प्रहार बताते हुए आज कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता पर काबिज रहने के लिए आपातकाल लगाया था।

जेतली ने अपने लेख ‘आपातकाल: 42 साल पहले’ में लिखा है कि 25 जून 1975 की रात एमरजैंसी लगाने का कारण भले ही देश में कानून-व्यवस्था की खतरनाक स्थिति बताया गया था लेकिन इसका असली कारण यह था कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इंदिरा को सत्ता से बेदखल करने का आदेश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने इस आदेश पर सशर्त स्थगनादेश लगाया था। इंदिरा किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहती थीं इसलिए उन्होंने देश को आपातकाल में धकेल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News