नहीं पसंद आई मोदी की मेजबानी, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने गिराई भारतीयो पर गाज !

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 04:15 PM (IST)

मेलबर्न: लगता है आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को मोदी की मेजबानी पसंद नहीं आई जिस कारण भारत दौरे से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने भारतीयों पर गाज गिरा दी है। 

आस्ट्रेलिया ने भी ट्रंप की राह पर चलते हुए बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए 95,000 से अधिक अस्थायी विदेशी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वीजा कार्यक्रम को आज समाप्त कर दिया। इन कर्मचारियों में ज्यादातर भारतीय पर गाज गिरी है। इस कार्यक्रम को 457 वीजा के नाम से जाना जाता है। इसके तहत कंपनियों को उन क्षेत्रों में चार साल तक विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति थी जहां कुशल आस्ट्रेलियाई कामगारो की कमी है।

प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने कहा ”हम आव्रजन देश हैं लेकिन…आस्ट्रेलियाई कामगारों को अपने देश में रोजगार में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इसीलिए हम 457 वीजा समाप्त कर रहे हैं। इस वीजा के जरिये अस्थायी तौर पर विदेशी कर्मचारी हमारे देश में आते हैं।”यह वीजा रखने वालों में ज्यादातर भारत के हैं। उसके बाद ब्रिटेन और चीन का स्थान है।

उन्होंने कहा, ”हम 457 वीजा को रोजगार का पासपोर्ट होने की अब अनुमति नहीं देंगे और ये रोजगार आस्ट्रेलियाई के लिए होने चाहिए।” एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 30 सितंबर की स्थिति के अनुसर आस्ट्रेलिया में 95,757 कर्मचारी 457 वीजा कार्यक्रम के तहत काम कर रहे थे। अब इस कार्यक्रम की जगह दूसरा वीजा कार्यक्रम लाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News