संयुक्त राष्ट्र में आज फिर PAK को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 11:47 PM (IST)

नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की एम्बेसडर मलीहा लोधी का झूठ बेनकाब होने के बाद भारत सोमवार की रात करीब 10.30 बजे राईट टू रिप्लाई के तहत पाक को जवाब देगा। यूएन में भारतीय प्रतिनिधि आज कई मुद्दों पर पाकिस्तान को एक बार फिर बेनकाब करने की तैयारी में है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के बाद पाक एम्बेसडर मलीहा लोधी ने भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पैलेट गन की शिकार एक लड़की की फर्जी तस्वीर दिखाई थी। 

अलम में ये तस्वीर गाजा पट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय राव्या अबू जोमा की थी। जो गाजा सिटी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान ली गई थी। संयुक्त राष्ट्र में दिखाई गई इस फर्जी तस्वीर के बाद पाकिस्तान पहले ही बैकफुट पर है।

वहीं, कराची के अंग्रेजी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  'पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को 'आतंकी देश घोषित' करने के लिए रूस और चीन से बात की है। इसके अलावा पाकिस्तान वीटो पावर रखने वाले अन्य देशों से भी बात करेगा और संयुक्त राष्ट्र काउंसिल में यह मुद्दा उठाएगा।'

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद की मांग पर बीजिंग भारत को आतंकी देश घोषित करने के लिए राजी हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News