भारत आसियान देशों के साथ बढ़ाएगा व्यापारिक संबंध: PM मोदी

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान देशों और भारत के बीच कारोबारी एवं निवेश साझेदारी को मजबूत बनाने का आज संकल्प जताया। पीएम ने कल से शुरू हो रही तीन दिवसीय फिलीपीन्स यात्रा के पहले अपने वक्तव्य में कहा कि वह इस यात्रा के दौरान आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों के अलावा आसियान की 50वीं वर्षगांठ के विशेष आयोजन, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) नेताओं की बैठक और आसियान कारोबार एवं निवेश शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। उनकी इस यात्रा से भारत के आसियान देशों के साथ कारोबारी संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

आसियान के स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर इस साल इन शिखर सम्मेलनों की भारत के लिये खास अहमियत है। इस साल भारत आसियान संवाद कायम होने की 25वीं वर्षगांठ है। यह भारत आसियान साझेदारी का 15वां और भारत आसियान रणनीतिक साझेदारी का 5वां वर्ष है। इन सम्मेलनों में आसियान के देशों के अलावा अमेरिका, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूकाीलैण्ड, दक्षिण कोरिया आदि देशों के नेताओं की मौजूदगी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News