भारत ने माल्या और मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन से मांगी मदद

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने कानून से छिपकर ब्रिटेन में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या और आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी के जल्द प्रत्यर्पण की मांग की है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने आज यहां ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री ब्रांडन लुइस के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता में माल्या और मोदी सहित 13 आरोपियों के प्रत्यर्पण का मामला उठाया। इसके साथ-साथ उन्होंने सिख चरमपंथियों तथा कश्मीरी अलगाववादियों द्वारा ब्रिटेन में कथित भारत विरोधी गतिविधियां चलाये जाने का मुद्दा भी उठाया और उनसे इन पर रोक लगाने का अनुरोध किया। 

ब्रिटेन का जवाब सकारात्मक
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि लुइस का आरोपियों के प्रत्यर्पण तथा भारत के अन्य अनुरोधों पर सकारात्मक रुख रहा। उन्होंने कहा कि माल्या के मामले में भारत ने अपना रुख स्पष्ट शब्दों में रखा। माल्या पर बैंकों का करोड़ों रुपये का कर्ज न चुकाने का आरोप है जबकि ललित मोदी पर आईपीएल में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ये दोनों फरार हैं तथा ब्रिटेन में रह रहे हैं। माल्या को पिछले महीने लंदन में पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News