"अमरीका की विदेश नीति में  भारत बड़ी प्राथमिकता"

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 02:25 PM (IST)

वाशिंगटन: एक पूर्व अमरीकी राजदूत ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत को अमरीका की विदेश नीति की एक बड़ी प्राथमिकता मानता है और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जाता है। भारत में अमरीका के पूर्व राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने कहा कि  ‘संबंधों का समग्र मार्ग सुखद रहा है।’

वाशिंगटन डीसी में स्थित एक रणनीति एवं पूंजी सलाहकार समूह ‘द एशिया ग्रुप’ के उपाध्यक्ष वर्मा (48) ने कहा कि, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि ओबामा प्रशासन के पिछले दो या तीन वर्षों में हमने (संबंधों में) काफी प्रगति की है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और (पूर्व) राष्ट्रपति ओबामा को जाता है।हमने कई अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया, कई वार्ताएं की जिनके वास्तविक परिणाम निकले।  उम्मीद है कि यह प्रगति ट्रंप शासन में भी जारी रहेगी।’’

पूर्व राजदूत ने ओबामा प्रशासन में अपने कार्यकाल के दौरान अमरीका और भारत के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। वर्मा ने भारत के साथ संबंधों को अमरीका के लिए इस सदी में सबसे महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा, ‘‘हमें केवल यह नहीं मान लेना चाहिए कि क्योंकि चीजें सही नहीं चल रहीं तो हम उन्हें अपने हाल पर छोड़ सकते हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News