भारत में पाक से ज्‍यादा आतंक का साया !

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्‍लीः पूरी दुनिया के लिए आतंकवाद एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके खात्‍मे के लिए तमाम देशों द्वारा वैश्विक स्‍तर पर 'युद्ध' छेड़ा गया है। भारत भी आतंकवाद के खिलाफ डटकर खड़ा है, मगर पिछले साल आतंकी हमलों को रोकने में नाकाम रहा। दरअसल, अमरीकी विदेश मंत्रालय ने 2016 में आतंकी हमलों का सामने करने वाले शीर्ष देशों की लिस्‍ट जारी की है, जिसमें भारत तीसरे स्‍थान पर आ गया है।
PunjabKesari
वहीं इस लिस्‍ट में पाकिस्‍तान भी भारत से पीछे है। यानि पिछले साल भारत ने पाकिस्‍तान से भी ज्‍यादा आतंकी हमले झेले। भारत में आतंकी हमलों में मरने और घायलों की संख्या पाकिस्तान से ज्यादा रही। आतंकवाद से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था एनसीएसटीआरटी के अनुसार, आतंकी हमलों के मामले में इराक और अफगानिस्तान के बाद भारत तीसरे स्‍थान पर है। इससे पहले पाकिस्‍तान इस स्‍थान पर हुआ करता था।

आंकड़ों के अनुसार, 2016 में दुनिया के अलग-अलग कोनों में 11,072 आतंकी हमले हुए। इसमें से 927 यानी कुल के 16 प्रतिशत को भारत ने झेला। यह आंकड़ा 2015 में 798 था। इन हमलों में मरने वालों की संख्या 17 प्रतिशत बढ़ गई। 2015 में यह 289 थी, जो 2016 में 337 हो गई।
PunjabKesari
2015 में हुए हमलों में 500 घायल हुए, वहीं 2016 में आंकड़ा 636 छू गया। वहीं पाकिस्तान में आतंकी हमलों की संख्या घट गई है। 2015 में वहां 1,010 जबकि 2016 में 734 हमले हुए। यानि 27 फीसदी की कर्मी दर्ज की गई। 2016 में भारत से ज्यादा सिर्फ इराक (2,965) और अफगानिस्तान (1,340) में आतंकी हमले हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News