जया टीवी समेत शशिकला और दिनाकरन के 21 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 08:46 AM (IST)

चेन्नई: आयकर विभाग ने आज सुबह कर चोरी के मामले में चेन्नई स्थित तमिल चैनल जया टीवी के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने सुबह करीब 6 बजे जया टीवी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की, ये सभी ठिकाने वी.के. शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं। जया टीवी का नियंत्रण शशिकला का परिवार ही संभालता है। जिन 21 ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है, उसमें शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के मन्नारगुड़ी स्थित घर भी शामिल है।

इस छापेमारी की कार्रवाई में कुल 150 अधिकारी शामिल थे। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जया टीवी के कार्यालय में छापेमारी की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के तहत ये छापेमारी की जा रही हैं। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला जेेल में बंद हैं। आयकर विभाग टी. नगर स्थित इलावारसी हाऊस पर भी छापा मारा। यह वही जगह है जहां पैरोल के दौरान शशिकला आकर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News