आयकर अधिकारियों ने जयललिता के आवास पर कार्यालय ब्लाक मेें की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 02:37 AM (IST)

चेन्नई: आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार देर रात तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोएस गार्डन में छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद दिवंगत मुख्यमंत्री की नजदीकी सहयोगी एवं अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की निलंबित नेता वी के शशिकला के आवास के अलावा विभिन्न व्यावसायिक ठिकानों की भी तलाशी ली गई।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने वी के शशिकला के नजदीकी पारिवारिक सदस्यों के ठिकानों की भी तलाशी ली। पोएस गार्डन में छापेमारी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक के समर्थकों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए भीतर प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक के समर्थकों को पोएस गार्डन के बाहर ही रोक दिया।

आयकर विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस छापेमारी में एक लेपटॉप, चार पेन ड्राइव और एक डेस्क टॉप बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संबंध में खुफिया सूचना मिलने पर ही यह छापेमारी की गई। अन्नाद्रमुक के निर्वासित नेता टी टी वी दिनाकरन ने छापेमारी की निंदा करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News