संसदीय दल बैठक में मोदी ने ली सांसदों की क्लास, बोले-सदन में अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा की आज संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लिया।

सांसदों की लगी क्लास
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने सांसदों की क्लास ली। उन्होंने सांसदों को कहा कि सभी राज्यसभा में मौजूद रहा करें, कई बार कोरम पूरा न होने के कारण लंच के बाद सदन शुरू होने में देरी हो जाती है। मोदी ने कहा कि शुक्रवार को सांसद लंच के बाद सदन में नहीं आते हैं, ये ठीक नहीं है। सांसदों की उपस्थिति कम होने से बिल पास नहीं हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि आगे से सदन में अनुपस्थिति मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा।

आजादी की 70वीं वर्षगांठ
भाजपा की संसदीय दल की बैठक के बाद अनंत कुमार ने कहा कि बैठक में पीएम ने संबोधित किया, पीएम ने 70 साल की आजादी के वर्षगांठ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम किए जाएंगे। 15 से 30 अगस्त तक संकल्प पत्र की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में हर क्षेत्र में जो भी कार्यक्रम किए जांएगे, उसके बारे में लोगों को बताया जाएगा।

वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज ही संसद में इराक में लापता 39 भारतीयों के मुद्दे पर अपना जवाब दे सकती हैं। बता दें कि सोमवार को स्पीकर पर कागज उछालने के लिए सुमित्रा महाजन ने 6 कांग्रेसी सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News