ऋषिकेश:रिवर राफ्टिंग का प्लान बना रहे हैं तो आपको होगी निराशा

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 06:08 PM (IST)

ऋषिकेश: यदि आप ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का प्लान बना रहे हैं तो आप को निराशा होगी ऋषिकेश में वाइट रिवर राफ्टिंग के सीजन का समापन हो गया है। अब पर्यटकों को सितंबर तक रिवर राफ्टिंग का मजा लेने का इंतजार करना पड़ेगा। इस बार गंगा का जलस्तर देर से बढऩे के चलते पर्यटकों को राफ्टिंग का जून लास्ट तक आनंद मिल सका और राफ्टिंग कंपनियों ने भी चारधाम यात्रा और गर्मियों के सीजन में अच्छा खासा व्यवसाय किया।

राफ्टिंग व्यवसायी सौरभ कंडवाल ने बताया कि एसोसिएशन ने आज गंगा में रिवर राफ्टिंग सत्र का समापन कर दिया है,अब सितंबर माह में दोबारा गंगा में जल स्तर कम होने पर रिवर राफ्टिंग सीजन की शुरुआत की जाएगी। सौरभ कंडवाल ने कहा कि इस अवसर पर राफ्टिंग एसोसिएशन ने कौडियाला से रामझूला तक चार टीमें बनाकर गंगा घाटों में सफाई अभियान चलाया और गंगा घाटों पर प्लास्टिक का कचरा आदि इकट्ठा करके गंगा को प्रदूषण मुक्त करने का संदेश भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News