गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव संबंधी निकाली जाने वाली शोभायात्रा व मेले के दृष्टिगत रूट प्लान जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 10:07 AM (IST)

जालंधर, (प्रीत): श्री गुरु रविदास के प्रकाशोत्सव के मौके पर आयोजित की जा रही शोभायात्रा व मेले के दौरान सोमवार रात से ही गुरु रविदास चौक से वडाला चौक की तरफ हैवी व्हीकल का प्रवेश बिल्कुल बंद हो जाएगा। जालंधर से नकोदर आने-जाने वाले वाहनों के लिए ताजपुर से सी.टी. इंस्टीच्यूट की तरफ से अर्बन एस्टेट फेज-2 और कूल रोड का रास्ता रहेगा। 


ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी करते हुए बताया गया कि 30 जनवरी को शोभायात्रा बूटा मंडी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर गुरु रविदास चौक से डाक्टर भीम राव अंबेदकर चौक, ज्योति चौक, पी.एन.बी. चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा टांडा, अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, पटेल चौक से जेल चौक, ज्योति चौक से वापस बूटा मंडी गुरुद्वारा साहिब में सम्पन्न होगी। 30 जनवरी को कपूरथला साइड से आने वाले ट्रैफिक कपूरथला चौक से वर्कशाप चौक, मकसूदां से होते हुए बाईपास से पी.ए.पी. चौक की तरफ से शहर में आना-जाना रहेगा। 


ये सड़कें रहेंगी ट्रैफिक के लिए बंद
वाई प्वाइंट दोमोरिया पुल से अड्डा होशियारपुर वाली साइड
शास्त्री मार्कीट चौक से मिलाप चौक
जी.पी.ओ. चौक से पी.एन.बी. चौक
स्काईलार्क चौक से ज्योति चौक
फ्रैंड्ज सिनेमा से ज्योति चौक
पटेल चौक से जेल चौक
अड्डा होशियारपुर से माई हीरां गेट
फुटबॉल चौक से नकोदर चौक 
बस्ती अड्डा की तरफ तथा इत्यादि।
 
पार्किंग स्थल:
नकोदर रोड पर चारा मंडी, खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नकोदर चोक, मैनब्रो चौक से बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज के दोनों तरफ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News