जम्मू कश्मीर: गुलमर्ग में रोप-वे का तार टूटने से हादसा, 7 लाेगाें की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 10:01 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में आज एक केबल कार पर पेड़ गिर जाने से दिल्ली के चार पर्यटकों समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद केबल कार पर फंसे लगभग 100 लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि स्की रिसोर्ट में सबसे ऊंचे स्थल अफ्फरावत को गुलमर्ग आधार शिविर से जोडऩे वाले गंडोला केबल कार में पेड़ गिर गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए। मृतकों में चार की पहचान दिल्ली निवासी जयंत अंद्रासकर, मनशेया अंद्रासकर, अनाघा जयंत और जाह्नवी के रूप में की गई है। तीन स्थानीय निवासियों की पहचान मुख्तार अहमद, जान मोहम्मद और फारूक अहमद के रूप में हुई हैं। 

 


 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News