गुजरात चुनाव में हार के बाद हार्दिक पटेल को सता रहा ये डर!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद मंगलवार को पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके खुद पर कानूनी कार्रवाई की आशंका जाहिर की है। हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने मुझ पर कानूनी कार्यवाही की तैयारी की हैं। कोई बात नहीं कीजिए मैं पीछे नहीं हटूंगा, जनता के लिए लड़ाई जारी रखूंगा, मुझे जेल में डालने से लड़ाई बंद नहीं होंगी इंकलाब के नारों से लड़ाई जारी हैं। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि गुजरात में फिर से सत्ता में आई बीजेपी ने अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। 

 


हार्दिक ने जाहिर की निराशा
हार्दिक ने गुजरात चुनाव के नजीते जाने के बाद मंगलवार को निराशा जाहिर करते हुए कहा कि  हमें यह देखना होगा कि वे विपक्ष की भूमिका निभाते हुए किस तरह से लोगों की सेवा करते हैं। ईवीएम पर सवाल उठाते हुए हार्दिक ने कहा, चुनाव आयोग ने जो कुछ भी कहा है, वह संपूर्ण और अंतिम नहीं है। यदि एक उम्मीदवार कहता है कि उसे ईवीएम से दिक्कत है तो वीवीपैट की पर्ची की आवश्यक रूप से फिर से गिनती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक सशक्त विपक्ष के रूप में उभरी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News