गुजरात: चुनाव आयोग ने लगाई 'पप्पू' शब्द पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के उस टीवी विज्ञापन पर रोक लगाने का फैसला किया है, जिसमें पप्पू शब्द का इस्तेमाल किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि विज्ञापन में अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है, यह अपमानजनक है। एक निजी टीवी चैनल ने चुनाव आयोग के हवाले से ऑडियो विजुअल विज्ञापन की जांच करने के बाद कहा कि क्लिप में इस्तेमाल व्यंग्यात्मक भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए किया गया है।

गुजराती में पप्पू का मतलब बेशर्म होता है। आयोग ने कहा कि इस राजनीतिक विज्ञापन में पप्पू शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, चुनाव आयोग इस विज्ञापन में बदलाव की सिफारिश करती है। पप्पू शब्द पर को प्रतिबंधित घोषित करते हुए ऐसे भ्रामक विज्ञापन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News