मोदी याद करें कि बिना न्‍योते के वे पाकिस्‍तान गए थे: मनमोहन सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान का जिक्र आने के बाद से सियासत काफी गरमा गई है। इसी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी के भ्रामक प्रचार से दुखी हूं, मेरे ऊपर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा कि मोदी याद करें कि बिना न्‍योते के वे पाकिस्‍तान गए थे। अय्यर के घर दावत पर गुजरात मसले की कोई चर्चा नहीं हुई। मनमोहन ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात में चुनाव जीतन के लिए गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। 

मोदी ने लगाया मनमोहन पर आरोप
आपको बतां दे कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात की रैली में मनमोहन सिंह पर कई आरोप लगाए थे। पीएम ने दावा किया था कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पाकिस्तानियों से मुलाकात की थी। और उसके बाद ही मणिशंकर अय्यर ने उन्हें 'नीच' कहा था। पीएम का कहना था कि इस बैठक में मनमोहन सिंह भी शामिल थे। हालांकि अपने इस बयान के बाद अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News