गुजरात चुनाव से पहले राहुल का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय, सोनिया ने बुलाई CWC की बैठक

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 08:56 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिसंबर के पहले सप्ताह में पार्टी अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों को तय करने के लिए सीडब्लूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक 20 नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक गुजरात चुनाव के पहले राहुल की ताजपोशी हो सकती है। 

साफ हो गया राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता 
हालांकि मीडिया के अनुसार गुजरात चुनाव से पहले नवंबर में ही राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का खुलासा किया था। सोनिया गांधी की ओर से कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाए जाने के साथ ही राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस बैठक में तय होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल घोषित किया जाएगा। यह शेड्यूड 10 से 15 दिन का होगा, लेकिन नाम वापस लेने की आखिरी तारीख पर किसी और के चुनाव नहीं लडऩे से राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर मुहर लग जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अभी किसी और के चुनाव लडऩे की संभावना नहीं है यानी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News