ग्रेजुएशन की परीक्षा 22 मार्च से आरम्भ, नकल विहीन परीक्षा करवाने के लिए विभाग सतर्क

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 12:07 PM (IST)

जमशेदपुरः झारखंड में ग्रेजुएशन की परीक्षाएं आरम्भ हो रही है। इसको लेकर विश्वविद्यालय का प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। 

जानकारी के अनुसार, कोल्हान विश्वविद्यालय में 22 मार्च से ग्रेजुएशन की परीक्षाएं शुरु हो रही है। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इसके लिए कॉलेज  के द्वारा उड़न दस्ता तैयार किया जाएगा। इस टीम के द्वारा परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में जांच की जाएगी। 

बता दें कि ग्रेजुएशन के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 32000 छात्र शामिल होंगे। इसके कारण परीक्षा विभाग द्वारा उड़न दस्ते का गठन तथा एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक बुलाकर 10 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News