सरकार जल्द जारी करेगी 100 रूपए का सिक्का, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्लीः 200 रुपए का नया नोट जारी करने के बाद अब सरकार ने एक ओर बड़ा फ़ैसला किया है। सरकार जल्द ही 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी। इस के साथ ही 5 रुपए का भी नया सिक्का जारी किया जाएगा। सरकार यह दोनों सिक्के डा. एम.जी. रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी के मौके पर जारी करेगी। 100 रुपए का नया सिक्का 44 मिलिमीटर का और इस का भार 35 ग्राम होगा। इस के अगले हिस्से में अशोक स्तंभ बना होगा, जिस के नीचे 'सत्य मेव जयते' लिखा होगा। अशोक स्तंभ के एक तरफ 'भारत'और दूसरे तरफ़ 'इंडिया' लिखा होगा।


100 रुपए के सिक्के की खास बातें-

-100 रुपए के सिक्‍के का आकार 44 मिलीमीटर होगा। 
-इस सिक्के में धातुओं के रूप में चांदी, कॉपर, निकल और जिंक का मिश्रण होगा। 
-100 रुपए के नए सिक्‍के के अगले भाग में अशोक स्‍तंभ पर शेर का मुख होगा। 
-सिक्‍के के पीछे डा. एमजी रामचंद्रन की आकृति छपी होगी। 
-इसका वजन 35 ग्राम होगा। 
-वहीं 5 रुपए के नए सिक्के का आकार 23 मिलीमीटर
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News