विदेशी मेहमानों से भर रहा है खजाना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 06:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेशी मेहमानों से जहां एक तरफ सरकारी खजाना लगातार भर रहा है, वहीं इन पर्यटकों से घरेलू लोगो को भी आय हो रही है। होटल व ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारी इन मेहमानों से अच्छी कमाई कर रहे हैं। कारण यह है कि विदेशी पर्यटकों से केंद्र सरकार को बीते तीन वर्षों में करीब 256338 करोड़ रुपए की आय हुई है। हालांकि वर्ष 2016 सितंबर तक की तुलना इस वर्ष पर्यटकों से आमदनी 13 प्रतिशत कम हुई है। फिर भी इसमें कोई शक नहीं है कि विदेशी मुद्रा भंडार भरने में विदेशी पर्यटकों की मुख्य भूमिका रही है।सितंबर, 2016 की तुलना में सितंबर, 2017 में विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि दर 19.1 प्रतिशत दर्ज की गई। सितंबर, 2015 की तुलना में सितंबर, 2016 में यह वृद्धि दर 11.8 प्रतिशत थी।

3 महीने में 35924 करोड़ की कमाई

सितंबर, 2017 13,867 करोड़ रुपए(विदेशी मुद्रा आय)
सितंबर, 2016 11,642 करोड़ रुपए(विदेशी मुद्रा आय)
सितंबर, 2015 10,415 करोड़ रुपए (विदेशी मुद्रा आय)

3 वर्ष में हुई आय

जनवरी-सितंबर, 2017 1,29,871 करोड़ रुपए(विदेशी मुद्रा आय)
जनवरी-सितंबर, 2016 1,11,229 करोड़ रुपए (विदेशी मुद्रा आय)
जनवरी-सितंबर, 2015 15238 करोड़ रुपए (विदेशी मुद्रा आय)

तीन महीने में आए 19 लाख विदेशी पर्यटक

सितम्बर, 2017 7.23 लाख (विदेशी पर्यटक आगम)
सितम्बर, 2016 6.08 लाख  (विदेशी पर्यटक आगम)
सितम्बर, 2015 5.43 लाख  (विदेशी पर्यटक आगम)

सबसे अधिक बांग्लादेशी 

सितम्बर 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक आगमन 
बांग्लादेश 29.65 प्रतिशत
अमेरिका 10.24 प्रतिशत
ब्रिटेन 7.04 प्रतिशत
श्रीलंका 3.98 प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 3.50 प्रतिशत
मलेशि‍या 3.32 प्रतिशत
जर्मनी 2.57 प्रतिशत
जापान 2.50 प्रतिशत
चीन 2.46 प्रतिशत
कनाडा 2.40 प्रतिशत
फ्रांस 1.86 प्रतिशत
कोरिया 1.40 प्रतिशत
नेपाल 2.30 प्रतिशत
अफगानिस्‍तान 1.21 प्रतिशत


सबसे प्रिय दिल्ली एयरपोर्ट 

सितम्‍बर 2017 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटक आगमन
दिल्ली एयरपोर्ट 28.69 प्रतिशत
हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट 16.06 प्रतिशत
हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट 16.06 प्रतिशत
मुंबई एयरपोर्ट 13.57 प्रतिशत
चेन्नई एयरपोर्ट 6.56 प्रतिशत
बेंगलुरू एयरपोर्ट 5.36 प्रतिशत
कोलकाता एयरपोर्ट 5.08 प्रतिशत
कोच्चि एयरपोर्ट 2.88 प्रतिशत
हैदराबाद एयरपोर्ट 2.83 प्रतिशत
घोजाडंगा लैंड चेक पोस्ट 2.08 प्रतिशत
अहमदाबाद एयरपोर्ट 1.51 प्रतिशत
तिरुचिरापल्‍ली एयरपोर्ट 1.35 प्रतिशत
त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट 1.17 प्रतिशत
अगरतला लैंड चैक पोस्‍ट 1.14 प्रतिशत
सोनौली लैंड चेक पोस्‍ट 1.00 प्रतिशत


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News