मोदी सरकार का नया प्लान, फिटनेस के आधार पर होगा IPS अफसरों का प्रमोशन!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार जल्द ही एक एेसा प्लान ला सकती है, जिसके तहत IPS अफसरों का प्रमोशन अब उनकी फिटनेस के अाधार पर किया जाएगा। माना जा रहा है कि पुलिस फोर्स को फिट रखने के लिए केंद्र सरकार यह फैसला लेने का विचार कर रही है। खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने फिटनेस लेवल को प्राथमिक्ता देने के लिए इस संबंध में सभी विभागों को सर्कुलर जारी किए है। इसके बाद प्रशिक्षण विभागों द्वारा सभी राज्य और केंद्र साशित प्रदेशों को यह निर्देश जारी किए गए हैं। राज्यों से 3 जुलाई तक इसे लेकर राय भी मांगी गई थी।

बता दें प्रमोशन में फिटनेस लेवल का सिस्टम कई अर्धसैनिक बलों के लिए भी फॉलो किया जाता है। अफसरों की साइकोलॉजिकल हेल्थ, सुनने की क्षमता, आंखों की रोशनी, शारीरिक क्षमताओं समेत, फिटनेस के कई जरूरी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रमोशन दिया जाता है। खबर के मुताबिक, DoPT ने प्रस्ताव में यह भी कहा है कि डीआईजी, आईजी और एडीएम रैंक पर प्रमोशन के लिए आईपीएस अफसर को कम से कम एक हफ्ते का एक एक्सपर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News