वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नवरात्रि में होगी सुविधाओं की बोछार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 06:15 PM (IST)

जम्मू:  नवरात्रि महोत्सव की कटरा में तैयारियां तेज हो गई हैं। कटड़ा आने वाले श्रद्धालुओं को नवरात्र महोत्सव के दौरान कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। होटल और रेस्तरां मालिकों ने श्रद्धालुओं को भारी छूट देने की घोषणा की है। यात्रियों को डुग्गर संस्कृति के निकट जाने का भी मौका मिलेगा और वे धार्मिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकेंगे।


मिली जानकारी के अनुसार नवरात्र के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को होटल और रेस्तरां संघ 20 से 30 प्रतिशत तक की छूट देगा। यात्रियों को डोगरी व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा और फलाहार भी उपलब्ध रहेगा। सिर्फ कटरा में ही नहीं बल्कि वैष्णो देवी मार्ग में भी जलपान के साथ-साथ भोजनालयों में फलाहार भी उपलब्ध होगा। ऐसा यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है।


यात्रियों को 24 घंटे मां के भजनों का आनंद मिलेगा। श्राइन बोर्ड भवन पर शतचंडी महायज्ञ भी आयोजित करने जा रहा है औश्र इसमें श्रद्धालु भी सह परिवार शामिल हो सकते हैं। पर्यटन विभाग ने कटरा में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों की और जाने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News