बाबरी मस्जिद के आरोपी जनता की नजर में बेकसूर:  गिरिराज सिंह

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नवादा से भाजपा के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबरी मस्जिद में जो भी आरोपी हैं, वे जनता की नजर में बेकसूर हैं। इस मामले में कोर्ट अपना काम कर रहा है, फैसले का हम सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार से जुड़े जमीन और मिट्टी घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए। बिहार मे जंगलराज पार्ट 2 से भी ऊपर की स्थिति बनी हुई है और राज्य में लूट, हत्या, दुष्कर्म का बोलबाला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के नाम पर नीतीश कुमार अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं। नीतीश बताएं कि बापू का कौन सा संदेश जनता को देना चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री की सारी योजनाएं फेल हो रही है।

गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राजनीतिक हलचलें फिर तेज कर दी हैं।  सत्ता के गलियारों में इस मामले पर फिर बहस तेज हो रही है। भाजपा के तेवर बता रहे हैं कि वह इस मामले का पूरा राजनीतिक इस्तेमाल करेगी। जब लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलें चल रही थीं, तब सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने उन्हें आरोपी बना दिया लेकिन बीजेपी नेताओं के चेहरे पर शिकन नहीं दिख रही। वे राम मंदिर के लिए कुछ भी करने को खुद को तैयार बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News