घाटकोपर हादसा: महिला की दर्द भरी गुहार-''चाहे मेरे हाथ काट दो, मुझे मलबे से बाहर निकालो''

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 11:29 AM (IST)

मुम्बई: घाटकोपर में गिरी आवासीय इमारत के मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश करते एन.डी.आर.एफ. के जवान के कानों में कुछ इस तरह की आवाजें सुनाई पड़ीं-चाहे मेरे हाथ काट दो लेकिन मुझे मलबे से बाहर निकाल लो। दर्द से भरी यह आवाज थी प्रज्ञा जडेजा (50) की जो असहाय होकर कह रही थीं कि मेरे दोनों हाथ काट दो भइया, मुझे जल्दी बाहर निकालो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी।
PunjabKesari
प्रज्ञा जीवित बचे उन 11 लोगों में से एक है जिन्हें सिद्धि साई को-आप्रेटिव हाऊसिंग सोसायटी की 4 मंजिला इमारत के मलबे से निकाला गया है। यह इमारत मंगलवार सुबह ढह गई थी। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है। कांस्टेबल संतोष जाधव ने कहा, ‘‘हम मलबे में बहुत मुश्किल से झांक सके। प्रज्ञा के दोनों हाथ गिर चुकी 2 बड़ी दीवारों से आंशिक रूप से कुचले गए थे लेकिन हमने उन्हें तसल्ली दी। उस बड़े से ढांचे को काटा और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News