कश्मीर के गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:44 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग में आज (बुधवार) दो इंच की ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। श्रीनगर में पिछले 12 घंटों के दौरान 6.8 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं पहलगाम में 10.8 मि.मी बारिश हुई।


अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पहलगाम में यह 3.4 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कारगिल में यह शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री, कटरा में 17.6 डिग्री, बटोट में 11.2 डिग्री, बनिहाल में 8.3 डिग्री और भदरवाह में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News