केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र तोमर की डिग्री रद्द

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: नई दिल्ली सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री को रद्द कर दिया गया है। बिहार के भागलपुर जिले में स्थित तिलकामांझी भागलपुर विवि ने यह कदम सीनेट की हुई बैठक के बाद उठाया है। सोमवार को इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। उसके बाद इस पर मुहर लग गई। दिसंबर में ही कुलपति कार्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई थी, बैठक के बाद इस बात पर सहमति बन गई थी कि जितेंद्र तोमर की डिग्री को रद्द किया जाएगा। मामले में 2 दिसंबर, 2016 को बैठक हुई थी। इस बैठक में विवि के पूर्व कुलपति रह चुके रमाशंकर दूबे भी मौजूद थे और बैठक उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक के फैसले से संबंधित फाइल को राजभवन से लौटा दिया गया था और यह निर्देश दिया गया था कि इस संबंध में सिनेट फैसला लेने के लिए सक्षम है। जितेंद्र तोमर पर दिल्ली का कानून मंत्री रहते हुए यह आरोप लगा था कि उनका प्रमाण पत्र जाली है और उसका कोई रिकार्ड संस्थान के पास उपलब्ध नहीं है। उसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम विवि में जांच करने आई जहां से तोमर ने डिग्री लेकर पढ़ाई करने की बात कही थी। हाल में दिल्ली पुलिस ने इस मामले चार हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें पूर्व मंत्री सहित 16 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इन आरोपितों में मुंगेर लॉ कालेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News