CRPF के 2 जवानों की हत्या के आरोप में 5 नक्सलियों को फांसी की सजा

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के मुंगेर जिले की एक अदालत ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के 2 जवानों की हत्या करने और 10 जवानों को जख्मी करने के आरोप में आज 5 नक्सलियों को फांसी और 25.25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ज्योती स्वरुप श्रीवास्तव ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के 2 जवानों की हत्या करने तथा 10 जवानों को जख्मी करने के आरोप में 5 नक्सलियों विपिन मंडल, अधिकलाल, पंडित रतु कोडा, वानो कोडा और मनु कोडा को गिरफ्तार किया था।

करीब 50 की संख्या में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान 10 अप्रैल, 2014 को सुबह करीब 4.30 बजे खडगपुर थाना अंतर्गत गंगटा, लक्ष्मीपुर सड़क से गुजर रहे सीआरपीएफ के एक गश्ती दल के वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया। इसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी करके हवलदार सुम गौडा और जवान रवीन्द्र राय की हत्या कर दी तथा दस अन्य जवानों को घायल कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News