जम्मू संभाग में सीजन की पहली बारिश, लोगों ने शुरू की गर्म कपड़ों की खरीदारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 12:44 PM (IST)

जम्मू: सीजन की पहली बारिश के साथ ही ठंड की दस्तक हो गई है।  इसी के साथ सूखी ठंड से भी अब राहत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में बारिश का कोई नामो निशान नहीं था। मौसम विभाग ने भी घोषणा की थी कि अभी कुछ दिनों तक सूखी ठंड जारी रहेगी और साथ ही यह भी कहा था कि 13 नवंबर के बाद बारिश होने के आसार बन रहे हैं।


जम्मू संभाग के पहाड़ी इलकों में जहा हल्की बर्फबारी हुई वहीं मैदान इलाके में भी बारिश हो रही है। बारिश से जम्मू के प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम के तापमान में काफी गिरावट आई है। भवन की और जाने वाले श्रद्धालुओं को गर्म कपड़े पहनकर यात्रा शुरू करते देखा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News