Facebook पर भगवान को ट्रोल करना पड़ा महंगा, हुआ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 06:29 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः भगवान अयप्पा को फेसबुक पेज के जरिए ट्रोल करना पेज एडमिन को महंगा पड़ गया। साइबर सेल ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में इस फेसबुक पेज के एडमिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबिक फेसबुक एडमिन का कहना कि वो इस ट्रोल इमेज को नहीं हटाएंगे, क्योंकि उनका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन था और इससे किसी को कोई हानि नहीं हुई है। 

जानकारी के मुताबिक केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के समय को बढ़ाए जाने को लेकर फेसबुक पेज ट्रोल रिपब्लिक ने अपने पेज पर एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में भगवान अयप्पा को उनींदें ढंग (नींद आने का इंतजार) से दिखाया गया है, जिसमें भगवान अंतिम आरती का इंतजार कर रहे हैं ताकि मंदिर बंद हो जाए और वह आराम से सो सकें। 

फेसबुक पेज ट्रोल रिपब्लिक ने इसके लिए एक मलयालम फिल्म मीसा माधवन के लीड एक्टर जगती श्रीकुमार की फोटो का उपयोग किया। साइबर सेल ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला पोस्ट करार दिया है। 

इस पर फेसबुक एडमिन ने कहा है कि उन्होंने साइबर सेल की तरफ से मांगी गई सारी जानकारियां उन्हें उपलब्ध करा दी हैं लेकिन वह इसे पेज से नहीं हटाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News