आम आदमी पार्टी दो अक्टूबर से शुरू करेगी गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के उपचुनाव में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी के मिशन विस्तार को गति देते हुए इसकी गुजरात से शुरुआत करने की तैयारी कर ली है। इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप अगले महीने दो अक्टूबर को गांधी जयंती से प्रचार अभियान का आगाज करेगी।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय को पार्टी ने गुजरात चुनाव की कमान सौंपी है। राय ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के लिए मुफीद परिस्थितियों के मद्देनजर पार्टी ने प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में दो अक्टूबर को रोडशो आयोजित किया गया है। इसका नेतृत्व खुद राय करेंगे।

इस अभियान की रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले की ही तरह इस बार भी आप के उम्मीदवारों की सूची अन्य दलों से पहले जारी कर दी जाएगी। इसके तहत राय ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में आप के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि पहली सूची में उन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार घोषित होंगे, जिनमें पार्टी ने पिछले एक महीने में संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर लिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News