यहां के रेस्टोरेंट में मुफ्त में नहीं मिलता पीने को पानी, चुकाना पड़ता है बिल

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 02:26 PM (IST)

हुबलीः हम जब भी किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो सबसे पहले वेटर पानी ही सर्व करते हैं या पहले से ही टेबल पर पानी का गिलास और जग रखा होता है लेकिन कर्नाटक के हुबली के एक रेस्टोरेंट का मामला ही अलग है। यहां अगर किसी रेस्टोरेंट में पानी पीने के लिए घुस जाओ तो हो सकता इसके बदले पूरे खाने के पैसे देने पड़ जाएं। हुबली और धरवाड के कई छोटे-बड़े रेस्टोरेंट्स में मुफ्त का पानी देना बंद कर दिया गया है। अगर यहां आने वाले किसी शख्स को मुफ्त में पानी पीना है तो उसे पहले यहां कुछ खरीदना होगा। कारण यह है कि यहां पानी की काफी दिक्कत है और यह छोटे दुकानदार पानी के लिए टैंकर्स पर निर्भर हैं। हालांकि पानी के लिए लोगों को मना करना यहां के रोस्टोरेंट्स वालों को कई बार महंगा भी पड़ जाता है

। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार छोटी सी दुकान पर चाय पीने गए तिपन्ना नाम के शख्स ने पहले पानी मांगा तो दुकानदार ने साफ कहा कि इसके लिए उसे पहले नाश्ते का ऑर्डर देना होगा। इसके चलते तिपन्ना की दुकानदार से बहस भी हो गई। बाद में वेटर ने बताया कि इलाके में पानी की काफी किल्लत है। बाद में तिपन्ना के बार-बार कहने पर दुकानदार ने पानी दे दिया। ऐसे ही हुबली में एक दुकानदार रोज टैंकर से पानी मंगवाता है। उसका कहना है कि जिस बोरवेल पर हम निर्भर थे वो सूख गया। ग्रहकों को होने वाली परेशानी पर दुकानदार ने कहा कि उन्हें भी हमारी समस्या समझना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News