डोकलाम विवाद : केवल 150-150 मीटर पीछे हटीं भारत-चीन की सेनाएं

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन की सेनाएं अभी भी 16 जून वाली स्थिति में नहीं पहुंची हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन में हुए ब्रिक्स देशों के सालाना सम्मेलन में शामिल होने और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मंगलवार (5 सितम्बर) द्विपक्षीय वार्ता के बाद डोकलाम विवाद से जुड़े नए तथ्य सामने आए हैं।

डोकलाम में दोनों देशों की सेनाएं अपनी पुरानी स्थिति से पीछे हटी हैं लेकिन वे वहां अभी भी मौजूद हैं। कई सूत्रों ने बताया कि 28 अगस्त को जारी भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के अनुरूप ही दोनों देशों की सेनाएं, उनके टैंट और सड़क निर्माण के सामान विवादित जगह से पीछे हट गए हैं लेकिन यह केवल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब 150-150 मीटर पीछे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News