रामनवमी के दौरान हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति मत दीजिए : ममता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 10:55 PM (IST)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने रामनवमी के दौरान हथियार और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोक समीक्षा बैठक के दौरान रामनवमी के दौरान शस्त्रों के साथ प्रदर्शन व जुलूस नहीं निकालने के आदेश जारी किए।

ममता ने कहा कि मुझे मालूम है कि हावड़ा और आसनसोल के कुछेक संगठन ही पारंपरिक रूप से शस्त्रों के साथ रामनवमी का जुलूस निकालते हैं। जो एक दशक से भी अधिक समय से रामनवमी मनाते आ रहे हैं, उन्हें शस्त्र के साथ जुलूस निकालने की विशेष इजाजत दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों को इस तरह के जुलूस निकालने की अनुमति दीजिए जो पहली बार ऐसा कर रहे हैं। हम रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने के खिलाफ नहीं है लेकिन ऐसा शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News