शीघ्र चिंतन बैठक करेगी पार्टी: दिग्विजय

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 09:48 PM (IST)

पलवल: हरियाणा के पलवल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनावों के बाद गोवा व मणिपुर में ज्यादा विधायक होने के बावजूद भी सरकार न बनने पर शीघ्र ही पार्टी चिंतन बैठक करेगी। दिग्विजय सिंह ने पलवल के महाराणा प्रताप भवन में आयोजित अभिनंदन एवं ब्रज होली उत्सव में शिरकत की। 


उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में बहुमत देखा जाता है यदि किसी पार्टी को बहुमत मिल गया तो उसमे कहीं कोई दिक्कत नहीं आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीटें मणिपुर व गोवा में कांग्रेस की आई, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने जोड़-तोड़ से खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई है। यह अनैतिक है और असंवैधानिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमने एक घंटे में अपना चुनाव कर लिया था, लेकिन जो प्रकिया अपनाई वह दोषपूर्ण थी। अगर हमें पहले सरकार बनाने का मौका मिलता तो हम अपना बहुमत साबित कर लेते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News