जम्मू कश्मीर के डीजीपी की अपील, मां-बाप बंदूकों से दूर रखें बच्चों को

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 12:30 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख डा एस पी वैद ने अविभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को बंदूकों से दूर रखें। उन्होंने धार्मिक नेताओंं और राजनीतिज्ञों से भी अपील की है कि कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद से दूर रहने में मद्द करें। वैद ने कहा कि नशे और आतंकवाद से युवओं को दूर रखने के लिए सुरक्षाबल भी पूरा काम कर रहे हैं।
एस पी वैद ने अपनी अपील में कहा है, मैं बड़ों से, धार्मिक नेताओं, अविभावकों और राजनीतिकग्रेताओं से अपील करता हूं कि वे समझें कि उनके बच्चों के लिए क्या अच्छा है। खून खराबे से कुछ हासिल नहीं होगा।

डल लेक में वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कम से कम भी 60 युवकों को आतंकी बनने से बचाया है। सुरक्षाबल उनकी मद्द कर रहे हैं जो यह रास्ता छोडऩा चाहते हैं। वैद ने कहा, मैने सुना है कि लशकर में कमांडर की जगह खाली है पर कोई भी उसमें जाना नहीं चाहता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News